देवरिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का बुधवार को सीडीओ रवीन्द्र कुमार ने सीएमओ कार्यालय में फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही जिले के सभी ब्लाकों में भी शुरुआत हुई। कार्यक्रम में लाभार्थियों को सीडीओ ने पोषण किट भी दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी। सीडीओ रवीन्द्र कुमार ने अपील किया कि पहली बार मां बनने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। आशा कार्यकर्ता अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिलवाएं। गर्भवती महिलाओं व गर्भ में पल रहे बच्चों के पोषण के लिए विशेष रूप से यह योजना चलाई गई है। मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी इसका उद्देश्य है। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रुपये की धनराशि पहली बार मां बनने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भावस्था के 6 माह बाद) दूसरी किस्त में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किया जाता है। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया योजना का लाभ लेने के लिये टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, बैंक/पोस्ट आफिस की पासबुक, शिशु का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिये गर्भवती महिलाएं अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आशा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।एसीएमओ डॉ. एस .के चौधरी ने कहा हर ब्लाक पर माँ-बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनाया गया है। जहां माँ एवं प्रथम शिशु अथवा गर्भवती की सेल्फी सोशल मीडिया जैसे-ट्विटर व व्हाट्सएप पर जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपलोड की जाए ताकि चयनित फोटो को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित किया जा सके। अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने कहा एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है । इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है।र्यक्रम में एसीएमओ संजय चंद, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्यवक हेमनरायण पांडेय, जिला कार्यक्रम सहायक अमित सिंह, विश्नाथ मल्ल, प्रमोद यादव, मैनुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post