लंदन । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में साउथम्पटन की पिच पर कम घास होने की उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, ”थोड़ी घास कट सकती है और उस पर रोलर चलाया जा सकता है। मैं अभी टीम के बारे में अधिक नहीं जानता। देखते हैं कि हालात कैसे होते हैं। हमने अभी तक प्रत्येक दिन बारिश देखी है। साथ ही कहा कि अलग-अलग हालातों में ड्यूक गेंदों का सामना करने का अनुभव हासिल करना अच्छा रहेगा।” वहीं इस मैच के लिए न्यूजीलैंड की मुख्य चिंता नंबर सात पर बल्लेबाज या ऑलराउंडर को लेकर है विलियमसन ने कहा कि उनके पास सभी विकल्प खुले हैं।उन्होंने कहा, ”हमें इस तरह के फैसले करने के लिए परिस्थितियों का आंकलन करना होगा। हम जब भी अलग स्थान पर खेलते हैं परिस्थितियों के अनुसार टीम का चयन करते हैं जो हमारे अनुकूल हो।” विलियमसन ने कहा कि तेज गेंदबाज नील वैगनर भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ”उसकी लंबे स्पैल करने और लंबे समय तक दबाव बनाए रखने की क्षमता ऐसी है, जिसके कारण वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना सफल रहा है। वह हमारी टीम का अहम सदस्य है। उनका टीम में होना शानदार रहेगा।” विलियमसन से कहा कि विराट कोहली के खिलाफ उन्होंने विभिन्न स्तरों और प्रतियोगिताओं में एक दूसरे के खिलाफ खेला है और दोनो ही एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए मैदान पर साथ में उतरना, टॉस करना और पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक दूसरे से मिलना काफी अच्छा अहसास रहेगा।”विलियमसन ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाजी की मजबूती और हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनकी ऐतिहासिक जीत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, ”हां , उनके पास शानदार आक्रमण है. वह निश्चित तौर पर एक बेहतरीन टीम है। हमने उनकी मजबूती को देखा है।” साथ ही कहा कि भारतीय टीम के पास शानदार स्पिन आक्रमण के साथ ही अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं जिससे फाइनल मुकाबला रोमांचक होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post