शेयर बाजार में भारी तेजी

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का माहौल है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दिग्गज कंपनियों इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर में बढ़त के साथ ही विदेशी कोषों के आने से भी बीएसई सेंसेक्स 57,000 के ऊपर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,202.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, इससे भी बाजार मजबूत हुआ है। वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी भी 17,000 के करीब कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर 57,124.78 पर पहुंचने के बाद 115.53 अंक तकरीबन 0.20 फीसदी बढ़कर 57,005.29 पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार निफ्टी भी 24.15 अंक तकरीबन 0.14 फीसदी बढ़कर 16,955.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक फीसदी से अधिक की तेजी भारती एयरटेल के शेयरों में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़े हैं। इसके अलावा एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई है।गत सत्र में बीएसई सूचकांक 765.04 अंक तकरीबन 1.36 फीसदी बढ़कर 56,889.76 पर और निफ्टी 225.85 अंक तकरीबन 1.35 फीसदी बढ़कर 16,931.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।