महिला जनसुनवाई कल

प्रयागराज। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अनीता सिंह, मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग द्वारा माह सितम्बर के प्रथम बुधवार को दिनांक ०१-०९-२०२१ को विभिन्न योजना मिशन शक्ति फेज-३ के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर, कोविड़ महामारी से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उ०प्र० शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही उ०प्र० बाल सेवा योजना से लाभान्वित परिवारों/बालिकाओं के संबंध में नियत तिथि पर आख्या उपलब्ध कराये जाने तथा महिलाओं के उत्पीड¬न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु सर्किट हाउस प्रयागराज के मीटिंग हाल में दिनांक ०१-०९-२०२१ के प्रातः काल ११ः०० बजे से महिला जनसुनवाई की जानी है।