आगामी विधानसभा चुनाव में फिर बनेगी सपा की सरकार : प्रो. ओझा

प्रतापगढ़। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा फिर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी । यह बातें प्रोफ़ेसर ओझा ने  रविवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के दिलीपपुर बाजार में बाबा बेलखरनाथ धाम के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही । उन्होंने आगे कहा कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र का पिछले साढे 4 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। इसके पूर्व मेरे कार्यकाल में संस्तुति किये गये कार्य ही कराये जा रहे हैं ।शिवसत में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए संस्तुति की गई 48 करोड़ की धनराशि अभी डम्प पडी़ है। तथा मेरे द्वारा निर्मित किये गये दिव्यांग विद्यालय में एक भी दिव्यांग छात्र नहीं पढ़ने आये हैं। उस विद्यालय की  खिड़कियां तक गायब होने लगी हैं । उन्होंने बताया कि जेल रोड से जगनीपुर तक 27 किलोमीटर की सड़क के चौड़ीकरण के लिए आया 87करोड़ रुपया प्रदेश के डिप्टी सीएम अपने क्षेत्र में ले जाकर विकास कार्य कराये। प्रोफेसर ओझा ने बताया कि पूर्व की सपा सरकार ने दो वर्ष के भीतर लखनऊ में मेट्रो चलाकर तथा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य कराकर विकास को गति दी थी, उसे फिर सपा सरकार बनने पर आगे बढ़ाया जायेगा ।पूर्व मंत्री ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने हिंदू को मुसलमान से तथा मुसलमान को हिंदू से अलग करने का काम किया है।  पूरे प्रदेश तथा देश में सिर्फ राम के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है ।इस मौके पर घनश्याम सिंह, विपुल सिंह तथा भानु सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सपा में शामिल होने की घोषणा की । कार्यकर्ता सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्णांशु ओझा, सपा नेता कुंवर शक्ति सिंह, विजय शुक्ला, अनिल तिवारी, अमरपाल यादव, संतोष यादव, रजोले शुक्ला, रवि तिवारी, लक्ष्मीशंकर पांडे ने भी संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता डॉक्टर शेर बहादुर यादव व संचालन आशुतोष पान्डेय ने किया ।