मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज, कुण्डा, संग्रामगढ़, बाघराय, कोहड़ौर को कायाकल्प योजना के अन्तर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिये स्वास्थ्य विभाग से 1-1 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया है एवं जिला महिला चिकित्सालय को 3 लाख का पुरस्कार दिया गया है। बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये माह जुलाई में जीरो फीडिंग किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पीकू यूनिट के लिये जनपद में 248 नये बेड की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें जिला अस्पताल में 42 नये बेड बनाये जायेगें। आक्सीजन प्लान की समीक्षा में सीएमओ द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल एवं सीएचसी पट्टी में शीघ्र ही आक्सीजन प्लान्ट का संचालन प्रारम्भ किया जायेगा तथा सीएचसी लालगंज व रानीगंज में शीघ्र ही प्लान्ट लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में 100 बेड जिसमें से 20 बेड आईसीयू तथा 80 बेड आक्सीजन सपोर्टेड है। साथ ही एल-1 प्लस चिकित्सालय रानीगंज में 50 तथा सीएचसी कालाकांकर, पट्टी, लालगंज में 30-30 बेड आक्सीजन सपोर्टेड है। एनआरसी की समीक्षा में समय पर रिपोर्ट प्रेषित न करने एवं निर्देशों का अनुपालन न करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमएस महिला पर नाराजगी व्यक्त की। इसी तरह बैठक में एनसीडी क्लीनिक जो जिला अस्पताल में संचालित है जिसका कार्य हाइपरटेंशन, शुगर आदि के मरीजों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग एवं काउन्सलिंग किया जाता है, इस एनसीडी क्लीनिक की खराब परफारमेन्श पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । और प्राचार्य मेडिकल कालेज एवं सीएमओ से अपेक्षा करते हुये कहा कि इसकी परफारमेन्श में सुधार लाया जाये। सीएमओ द्वारा बताया गया कि एआरटी सेन्टर के कर्मचारी नीरज एवं विवेक द्वारा कोविड वैक्सनीशन में ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी उपस्थित नही हुये। इस  पर सीडीओ ने सीएमएस को निर्देश दिया कि इनका एक दिन का वेतन आहरित न किया जाये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा के समय डा0 सुधाकर सिंह द्वारा बताया गया कि 26 जुलाई से 12 अगस्त से विशेष अभियान संचालित किया गया था। इस अवधि में 28746 कार्ड बनाये गये। इस तरह से अब तक कुल 2 लाख 8 हजार 694 परिवारों को इसका लाभ दिया जा चुका है। महिला अस्पताल में आयुष्मान के अन्तर्गत कोई प्रगति न होने के साथ-साथ सीएचसी सण्ड़वा चन्द्रिका, संग्रामगढ़, बाघराय, लक्ष्मणपुर द्वारा जीरो प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज-3 के शुभारम्भ के अवसर पर  मुख्यमंत्री द्वारा आशा संगिनी सुमन मिश्रा को पुरस्कृत किया गया और जनपद में मिशन शक्ति अभियान फेज-3 के कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के 15 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं डाक्टर, एएनएम को हादीहाल में पुरस्कृत किया गया था।बैठक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत निजी सम्बद्ध चिकित्सालयों नारायण स्वरूप हास्प्टिल, डा0 राम विलास मेमोरियल हास्पिटल, शान्तनु नर्सिंग होम एवं उषा मैटरनिटी एण्ड सर्जिकल सेन्टर अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्ड के मरीजों के इलाज में रूचि न लेने व अगस्त माह में जीरो क्लेम किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने इन निजी सम्बद्ध चिकित्सालयों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।और कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत जिस भी निजी सम्बद्ध चिकित्सालयों द्वारा लापरवाही बरती जाये उनको नोटिस दी जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत अब तक कुल 68 हजार 198 लाभार्थी को धनराशि निर्गत की गयी है। इसमें मण्डल में जनपद दूसरे स्थान पर है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत सप्ताह मनाये जाने का निर्देश दिया ताकि इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सके। इसी के साथ हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की समीक्षा की गयी। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 80 नये हेल्थ वेलनेस सेन्टर बनाये जाने है। बैठक में पाया गया कि वर्ष-2019-20 कुल 94 हेल्थ वेलनेस सेन्टर का निर्माण किया जाना था जिसमें से मात्र 39 पूर्ण एवं 55 हेल्थ वेलनेस सेन्टर निर्माणाधीन हैं जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों से निर्देश दिया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर इनका निर्माण पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बेहतर समन्वय बनाकर पूरी निष्ठा से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें यदि किसी प्रकार की समस्या है तो जिलाधिकारी या सीडीओ को अवगत कराया ताकि समस्या का निदान किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार व प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।