बबेरू में 16 करोड़ की लागत से बनेगा रोडवेज बस अड्डा

बबेरू। पुरानी तहसील को ध्वस्त कराए जाने के बाद रोडवेज बस स्टैंड की बाट जोह रहे कस्बावासियों की मुराद आखिरकार पूरी हो गई। 16 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। डेढ़ करोड़ रुपए शासन ने अवमुक्त कर दिए हैं। विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यदाई संस्था के लोग भी मौजूद रहे।कस्बाई लोग रोडवेज बस स्टैंड की निर्माण की मांग अरसे से करते चले आ रहे थे। सोमवार को जब विधायक श्री कुशवाहा ने कमासिन रोड स्थित पुरानी तहसील में रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। बस स्टैंड 16 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था यूपी सिडको को दी गई है। मालुम हो कि कस्बे के कमासिन रोड स्थित पुरानी तहसील को ध्वस्त कराकर रोडवेज बस स्टैंड के लिए जगह खाली कराई गई थी। विधायक श्री कुशवाहा के प्रयासों से कुछ महीनों पूर्व रोडवेज बस स्टैंड बनाया गया था और परिवहन विभाग द्वारा बसों का भी संचालन शुरू कर दिया गया था। विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि इस रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण 16 करोड़ की लागत से होगा। डेढ़ करोड़ रुपए शासन ने अवमुक्त कर दिए हैं। भूमि पूजन के दौरान राजेश चैधरी अधिशासी अभियंता यूपी सिडको, जीपी गुप्ता सहायक अभियंता यूपी सिडको, रामबाबू अवर अभियंता यूपी सिडको बांदा तथा कार्यकर्ता व इलाकाई लोग मौजूद रहे।