चित्रकूट। भारत सरकार के हाउसिंग फार ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश में दो लाख 853 लाभार्थियों को 1341.17 करोड़ रुपए का ऑनलाइन हस्तांतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से आवास व पीएम स्व निधि योजना के लाभार्थियों से संवाद कर जानकारी की। इसी क्रम में टाउन हॉल पुरानी बाजार कर्वी में लोनिवि राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के साथ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने 10 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना एवं 10 प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आवंटित किए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत जनपद में 660 लाभार्थियों की खातों में प्रथम किस्त एवं 119 लाभार्थियों के खातों में तृतीय किस्त कुल 779 लाभार्थियों के खाते में 3 करोड 89 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित होना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, डूडा अधिकारी अमर सिंह चैधरी, जिला समन्वय डूडा संतोष कुमार पटेल आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।