फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर से लाभार्थियों का हाल जाना और वर्ष 2024 तक हर गरीब को पक्का आवास दिलाए जाने की योजना का संकल्प दोहराते हुए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया।सोमवार को विकास भवन स्थित सभगार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व सदर विधायक विक्रम सिंह ने शिकरत करते हुए लाभार्थियो को प्रमाण पत्र व आवास की चाबी भेंट की। इस दौरान 10 लाभार्थियों को आवास पूर्ण की चाभी एवं 10 लाभार्थियों को प्रथम क़िश्त स्वीकृत के प्रशस्ति पत्र दिए गए। 316 लाभार्थियों को प्रथम किश्त 50 हजार, 593 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त 01 लाख 50 हजार, 351 लाभार्थियों को तृतीय किश्त 50 हजार का ऑनलाइन ट्रांजिक्शन द्वारा लाभार्थी के खातों में धनराशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश भर के लाभार्थियों से संवाद कर आवास योजनाओं के साथ उज्ज्वला व मुफ्त गैस कनेक्शन दिये जाने के बाबत जानकारी दी। सीएम के संवाद कार्यक्रम के पश्चात दस आवास योजना के 10 लाभार्थियो को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा आवास योजनाओं का प्रमाण पत्र वितरित किया और आवास योजना के तहत दस लाभार्थी को आवास की चाबी सौंपी गई। कच्चे मकानों व फूस के झोपड़े एवं पालीथीन डालकर जीवन यापन करने वाले गरीबों को आवास मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इसी प्रकार आवास योजना में नाम शामिल होने के पश्चात खाते में प्रथम किश्त आने का मैसेज आते ही पात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान लाभार्थियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री व सदर विधायक से केंद्र व प्रदेष सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, अपर जिलाधिकारी विनीता सिंह, अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, गायत्री सिंह, सभासद दिनेश तिवारी खलीफा, बच्चा तिवारी आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post