सरकार ने अनुच्छेद 15 और 25 भी बेच दिया : राहुल

नयी दिल्ली | ​कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर दलितों, आदिवासियों और मुसलमानों का दमन करने का आरोप लगाते हुए आज सवाल किया कि क्या मोदी सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 25 को भी बेच दिया है।श्री गांधी ने सरकार पर फूट डालो और राज करो की नीति पर चलने का आरोप लगाया और प्रश्न किया कि क्या इस सरकार ने नागरिकों को आजादी का अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 को भी बेच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक व्यक्ति को ट्रक के पीछे बांधकर घसीटा जा रहा है। वीडियो में एक धर्म विशेष के कुछ युवा कह रहे हैं कि हमें जबरन ‘जय श्री राम’ बोलने को कहा जा रहा है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इसी वीडियो को आधार बनाकर सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया “संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए।”इस बीच कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया “भाजपा की नफरतजीवी विचारधारा ने समाज में नफरत को बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप जातिगत अत्याचार बढ़ा है। भाजपा की नफरतजीवी विचारधारा देश के लिए हानिकारक साबित हो रही है।”पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संविधान का अनुच्छेद 15 भारत के हर नागरिक को भेदभाव के बिना जीने की इजाजत देता है। दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में आए हैं तब से लोगों का यह अधिकार छिन्न गया है।‘फूट डालो और राज करो’ की नीति आधार पर चलने वाली पार्टी से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वह धार्मिक स्वतंत्रता और सद्भाव के सिद्धांत की सबसे बड़ी ताकत को समझेगी। संविधान के अनुच्छेद 25 पर लगातार किया जा रहा हमला भाजपा के शासन में फैली नफरत को उजागर करता है