चित्रकूट। खेल दिवस के अवसर पर आजादी के महोत्सव के अन्तर्गत हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र की 116वीं जयंती समारोह पर कस्बा शिवरामपुर से जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने क्रास कंट्री रेस को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद राजकीय बालिका हाई स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की। मेजर ध्यानचन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी है। छात्राओं को आश्वासन दिया कि बालिका विद्यालय के आसपास धूमने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरुक किया। डीएम व एसपी ने क्रास कन्ट्री रेस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया। चैथे, पांचवें, छठवें व सातवें स्थान पर आने वाले छात्रों को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा, प्रधानाचार्या, ग्राम प्रधान, पीआरओ राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।