प्रयागराज में आयोजित किया गया अमृत महोत्सव सम्पन्न , प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोग सम्मानित।

प्रयागराज | भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो द्वारा प्रयागराज में मनाया जा रहा 23 से 29 अगस्त 2021 के बीच भारत का आज़ादी महोत्सव आज सम्पन्न हो गया। आज हुए गोहारी गांव में हुए कार्यक्रम में लहरा गांव के प्रधान शिवा कांत मिश्र सहित बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौजूद थे।अमरपुर लहरिया गांव के रामसूरत तथा लहरा गांव के आर पी मिश्रा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष में आज हम सब एक आज़ाद देश के नागरिक के रूप में जिंदा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करने में सक्षम हो रहे है। विभाग के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने लोगों से मिलकर उन्हें आज़ादी की याद दिलाने वाले पोस्टर, स्टीकर तथा अन्य प्रचार सामग्री जगह जगह वितरित की।उन्होंने सही उत्तर देने वाले लोगों को न्यू इंडिया समाचार की प्रति देकर सम्मानित किया। श्री रिज़वी ने ये भी कहा कि कोई भी व्यक्ति कार्यालय दिवस के पधारकर न्यू इंडिया समाचार की नई प्रति निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।