सोनभद्र। महिला थाना परिसर में आयोजित द्वारिक परामर्श दिवस में रविवार को कुल परिवारिक विवाद में आए 7 प्रकरण में से 5 मामलों में आपसी समझौता कराकर उनको उनके घर भेज दिया गया वहीं 2 मामलों में पक्ष विपक्ष की उपस्थिति ना होने पर अगले परामर्श दिवस के लिए बता दिया गया है। महिला थाना प्रभारी संतु सरोज ने बताया कि परिवारिक परामर्श दिवस पर परिवारिक कलह व आपसी कलह को लेकर हुए विवाद नोकझोंक मामले बढ़ते बढ़ते काफी हद तक के ऊपर बढ़ जाते हैं जिनको लेकर ज्यादातर परिजनों में अलग तरीके की घटनाओं का माहौल उत्पन्न हो जाता है जिसको लेकर परिवारिक परामर्श दिवस के माध्यम से लोगों में आपसी समझौता कराकर आपसी रजामंदी खुशी जैसे माहौल उत्पन्न करने का कार्य किया जाता है उसी क्रम में रविवार को आयोजित ब्राह्मण दिवस पर कुल 7 परिवार जनों के मामले आए जिनमें पांच मामलों को आपसी बातचीत व बीच में चोरियों के सहयोग से निस्तारण कर लिया गया वही दो मामलों में गवाहों और कुछ आम चीजों की उपस्थिति ना होने की वजह से अगले डेट को स्थानांतरित कर दिया गया है इस मौके पर हेड कांस्टेबल मंजू, सेमा दीक्षित ,सोनम तिवारी, सविता श्रीवास्तव , संगीता श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।