
जौनपुर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कांग्रेस द्वारा दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली गई 29 अगस्त 1947 को बाबा डॉ0 अंबेडकर को संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था । इसके उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सोनकर के नेतृत्व में दलित स्वाभिमान यात्रा निकालकर दलित सम्मान दिवस मनाया गया, यह यात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर अंबेडकर पार्क दीवानी चैराहा पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके इस पदयात्रा का समापन किया गया, इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है देश के लिए क्योकि आज ही के डॉ0 अंबेडकर को संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था ।उन्होंने इस देश को ऐसा संविधान दिया जिसके दम पर भारत पूरी दुनिया मे सबसे मजबूत लोकतंत्र के रूप में उभरा और आज पूरी दुनियां जिसकी नजीर देती है। शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम अनुसूचित विभाग के शहर अध्यक्ष संदीप सोनकर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह राकेश उपाध्याय जिला महासचिव राजकुमार निषाद शैलेंद्र सिंह राजबहादुर गौतम राहुल सोनकर रोहित कुमार विषम सोनकर तुषार कुमार रोहित सोनकर विदेशी सोनकर राज सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।