अफगानिस्तान में बदलते हालात भारत के लिए चुनौती: राजनाथ

चेन्नई | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान में बदलते हालात भारत के लिए चुनौती है।श्री सिंह ने तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति इस कदर बिगड़ गई है कि हमें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।रक्षा मंत्री ने कहा,“’हम अपनी रणनीति बदल रहे हैं और क्वाड का गठन इसी रणनीति को रेखांकित करता है।”श्री सिंह ने कहा कि युद्धों के दौरान त्वरित निर्णय लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय युद्ध के दौरान के त्वरित निर्णय लेने के लिए एक एकीकृत युद्ध समूहों के गठन पर गंभीरता से विचार कर रहा है।उन्होंने कहा,“ये समूह न केवल तेज और त्वरित निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करेंगे, बल्कि एकीकृत लड़ाकू इकाइयों की संख्या में भी वृद्धि करेंगे।”