टी10 लीग में बंगाल टाइगर्स के कप्तान बने फैफ डुप्लेसिस

दुबई । देश के बाहर अबुधाबी में हो रही टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बंगाल टाइगर्स का कप्तान और आइकन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डुप्लेसिस को बनाया गया है। डुप्लेसिस ने एक कहा कि यह रोमांचक प्रारूप है और लीग में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मुझे इंतजार है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिए यह रोमांचक समय है। टी10 जैसी लीग खेल प्रेमियों को जिस तरह मनोरंजन की सौगात दे रही है, यह देखना सुखद है। डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। वह तीनों प्रारूपों में टीम के कप्तान भी रहे। लीग 19 नवंबर से दो दिसंबर तक अबुधाबी के जाएद क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जाएगी।