सोनभद्र के साईं हॉस्पिटल को मिली एन ए बी एच की मान्यता

सोनभद्र। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं मरीजों की देखभाल करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए जनपद सोनभद्र के राबट्र्सगंज शहर में पिपरी रोड स्थित साईं हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर ( एन ए बी एच) की मान्यता प्रदान की है। साईं हॉस्पिटल जिले का इकलौता अस्पताल है, जिसे एन ए बी एच की मान्यता प्रदान की गई है। शनिवार को अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर वी सिंह तथा डायरेक्टर एवं स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि एन ए बी एच भारत की गुणवत्ता परिषद का एक घटक बोर्ड है, जो स्वास्थ्य संगठनों के लिए मान्यता, कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है। एन ए बी एच मान्यता से मरीजों को सबसे अधिक लाभ होता है, क्योंकि यह देखभाल और सुरक्षा के दृष्टि से रोगी की गुणवत्ता पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित करता है। यह अस्पताल के कर्मचारियों को लगातार सीखने और सुरक्षित और अच्छे काम करने में भी मदद करता है। यह गुणवत्ता की देखभाल के प्रति निरंतर सुधार और प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करता है, उन्होंने यह भी बताया कि इस इस मान्यता के प्राप्त होने के बाद अन्य सर्टिफिकेट भी लिया जा सकता है, जो सरकारी योजनाओं एवं इंश्योरेंस तथा टीपीए के क्षेत्रों में सहूलियत प्रदान करता है। साईं हॉस्पिटल में ब्लड बैंक के साथ – साथ अन्य अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, इससे मरीजों को एक ही परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।