कृषकों की शिकायतों का तत्काल होगा निराकरण– जिला कृषि अधिकारी

 कौशाम्बी।जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद में कृषको को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरकों का सुगमता पूर्वक वितरण कराए जाने एवं जमाखोरी, कालाबाजारी, ओवर रेटिंग एवं उत्पादों की जबरन टैगिंग आदि को रोकने हेतु कृषि एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की टीम गठित की गई है, गठित टीम के द्वारा जनपद के निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों, सहकारी समितियों, आईएफडी केंद्रों , एग्री जंक्शन केंद्रों आदि की निरंतर जांच की जा रही है कार्यालय में उर्वरक संबंधित शिकायत हेतु कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम का मोबाइल नं0 8077253052, 8009480943 है। जिस पर किसान उर्वरक संबंधित शिकायत किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं कृषको की शिकायत का तत्काल निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर जनपद की सभी उर्वरक प्रतिष्ठानो की जांच व उर्वरकों का सैंपल भरकर लैब भेजा जाता है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानो के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाती है उन्होंने यह भी बताया कि कृषकों को किसी भी दुकान से किसी प्रकार की शिकायत जैसे ओवररेटिंग व मिलावट की हो तो तत्काल ऊपर दिए गए नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।