प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में नये लगाए गए एसी तृतीय श्रेणी इकॉनमी कोचों के लिए आरक्षण प्रारंभ

प्रयागराज।शनिवार से गाड़ी सं. ०२४०३/०२४०४ प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (दैनिक) विशेष एक्सप्रेस में स्थाई रूप से लगाए गए तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी के ०२ कोच के लिए आरक्षण प्रारंभ हो गया है। इस कोच का प्रयागराज से जयपुर का किराया मात्र रु.१०८५/- है जबकि, सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया रु ११७५/- होता है। इसी प्रकार प्रयागराज से आगरा का किराया रु ७४०/- (सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया रु ८००/-)है जबकि, प्रयागराज से मथुरा का किराया रु ८३५/- (सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया रु ९०५/-)है ।ज्ञात हो कि, ये कोच भारतीय रेल में किसी भी गाड़ी में प्रथम बार गाड़ी में प्रयुक्त हो रहे हैं। इन कोचों में ७२ के स्थान पर ८३ सीटें हैं। इन कोचों में यात्रियों को ११ बर्थ अतिरिक्त मिलेगी। कोचों को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष रूप से डिजायन किया गया। इनमें मोबाइल फोन व मैग्जीन होल्डर्स, फायर सेफ्टी की आधुनिक व्यवस्था की गई है। इसमें वैयक्तिकृत रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं। इन कोच को प्रयागराज से ०६ ाqसतम्बर एवं जयपुर से ०७.ाqसतम्बर में लगाया जाएगा।