महाप्रबंधक उमरे ने किया प्रयागराज मंडल कार्यालय का दौरा

प्रयागराज।शनिवार को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने प्रयागराज मंडल कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर महाप्रबंधक महोदय ने प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यों की समीक्षा की। मंडल कार्यालय आगमन पर सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार का स्वागत किया।इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि की हम लोग ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में है और एक ट्रांसपोर्टर के रूप में हमारी बेहतर छवि लोगों के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होने उपयोगकर्ताओ के साथ कर्मचारियो के कुशल व्यवहार तथा सामान बुक कराने आ रहे ग्राहकों की सहजता के लिए प्रयास करने की बात भी कही। उन्होने यह भी कहा कि, इन बातों के साथ साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारी गाड॰ियों की समय पालनता भी बेहतर बनी रहे ।इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि संरक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है क्योंकि कोई भी छोटी से छोटी घटना हमारी छवि को धूमिल कर सकती है। अत: किसी भी परिस्थिति में संरक्षा के नियमों से समझौता नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें किसी भी हाल में दुर्घटना नहीं होने देनी है । महाप्रबंधक ने कहा कि हमे अपने कार्य के दौरान इस बात को सदैव ध्यान में रखना चाहिये कि संरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वर्तमान समय में चल रहे आधारभूत संरचना के कार्य को विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्य किया जा रहा है, अतः यह आवश्यक हो जाता है कि उनके द्वारा किए जा रहे कामों का हमारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यस्थलों पर जाकर नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए।महाप्रबंधक ने कहा कि यह इसलिए आवश्यक है की उन कार्यों की निगरानी की जाए कि बाद में उनमें किसी भी प्रकार के संशोधन की संभावना नहीं रहती। इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्य एवं कार्य स्थल पर संरक्षा का पूर्ण ध्यान भी रखा जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने एवं कम से कम समय में परिचालन व्यवस्था को सुचारू करने की सम्भावनाओं पर भी कार्य करने के निर्देश दिये। आगे उन्होंने यह भी कहा की माल लदान को बेहतर बनाने के दृष्टिगत उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों का गठन क्षेत्रीय एवं मंडल स्तर पर किया गया है, उन्होने सम्बंधित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों द्वारा उनके क्षेत्र की सभी इंडस्ट्रीज का एक लिस्ट बनाकर उस पर कार्य करने के निर्देश दिये। अपने संबोधन के अंत में महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि रेलवे बोर्ड या मुख्यालय द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे हैं, उनको निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करने का पूर्ण प्रयास किए जाने चाहिए। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने सभी उपस्थित अधिकारियों से वयक्तिगत स्तर पर संवाद स्थापित करते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनके संज्ञान में लाया जाए, उनका हर संभव समाधान किया जाएगा।
कार्य समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक श्री मोहित चंदा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रयागराज मंडल की विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक को दी गई।इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री अतुल गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य श्री अजीत कुमार सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री अमित मिश्र, सचिव महाप्रबंधक श्री सौरभ जैन सहित प्रयागराज मण्डल के सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित थे।