चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र में पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा नौ व दस की कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन, लाक और छात्रों की छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण पर चर्चा की। जिसमे राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, गया प्रसाद महाविद्यालय सीतापुर, गोकुल हिंदी व संस्कृत महाविद्यालय, जगद्गुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय, जयदेव वैष्णव महाविद्यालय, संकट मोचन विश्वविद्यालय, तुलसी स्मारक विश्वविद्यालय राजापुर, श्रीमती पकौवा देवी महाविद्यालय आदि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा की बहुत ऐसे छात्र, छात्राएंबच्चे होते हैं जो छात्रवृत्ति के माध्यम से पढ़ाई करते हैं। आवेदन व अंतिम तिथि की जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 10 से 15 प्रतिशत फीडिंग सही नहीं होती है। छात्र परेशान हो जाते हैं। शिक्षा पूर्ण कर लेने के बाद भी उनको स्कॉलरशिप नहीं मिलती। इसमें बुद्धिमान व्यक्ति को लगाया जाए। यह भी कहा कि उपस्थिति के जो मानक है उसी के अनुसार स्कॉलरशिप दिया जाए। किसी महाविद्यालय, विद्यालय में स्कॉलरशिप से छात्र वंचित न रहे। खाता नंबर, आधार नम्बर आदि प्रक्रिया करने के बाद धनराशि खाते में भेजें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनौरिया आदि मौजूद रहे।