नरैनी। एडिप योजना द्वारा तहसील सभागार में कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। केंद्र सरकार के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा दिव्यांग शशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शनिवार को तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा जनपद में 25 से 29 अगस्त तक एडिप योजना अंतर्गत कैंप लगाकर सहायक उपकरण वितरित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकरन कबीर ने दिव्यांगजनो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी दिव्यांगजनों की यथाउचित मदद कई योजनाओं द्वारा कर रही है। उपस्थित अधिकारियों से ऐसे दिव्यांगजनो के रजिस्ट्रेशन में मदद करने की बात कही, जिन्हें अभी तक लाभ नही मिल सका है। कैंप में 24 लाभार्थियों को 2 लाख 73 हजार रुपये कीमत के 42 उपकरण जिनमे ट्राई साइकिल, वैशाखी, स्मार्ट केन व फोन, डेजी प्लेयर तथा कृतिम अंग एवं कैलिबर आदि वितरित किये गये। कार्यक्रम में एडीएम संतोष बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, दिव्यांग शसक्तीकरण अधिकारी गीता सिंह, ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह, एलिम्को के हेड सुरेंद्र सिंह, डा. लवलेश सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित इंटर कालेज के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post