प्रतापगढ़। जिले के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।परिजन जहां चिकित्सक की लापरवाही से हुई मौत होने का आरोप लगा रहे हैं, वही अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि मरीज की हालत खराब होने पर उसे रेफर किया गया था, किन्तु परिजन ले जाने में देरी की। इस वजह से यह घटना घटित हुई। बहरहाल घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल नगर व सीओ सिटी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक मंगरौरा विकास खंड के कंधई थाना क्षेत्र के दरछुट गांव निवासिनी पूजा मौर्य(22) को प्रतापगढ़ नगर के रोडवेज बस अड्डा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए ले जाया गया। जहां डिलीवरी के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों के मुताबिक महिला की डिलीवरी आपरेशन द्वारा किया गया। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने प्रयागराज ले जाने के लिए कहा।परिजनों ने एम्बुलेंस पर जच्चा बच्चा को लेकर प्रयागराज के लिए तैयार हुए।इसी बीच जब महिला की नाड़ी परिजनों ने देखा तो वह मृत अवस्था में मिली।परिजनों ने महिला की मौत को लेकर अस्पताल पर तरह तरह के आरोप लगाते रहे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पर भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलते ही नगर कोतवाल मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे।सीओ सिटी अभय पांडेय भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post