राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर तैयार हो रहा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, 2022 मार्च तक लोगों के खोल दिया जाएगा

अयोध्या ।भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर रेलवे स्टेशन का मॉडल तैयार हो रह है।इस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिखाने की तैयारी रेलवे बोर्ड कर रहा है। 29 अगस्त को राष्ट्रपति अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आएंगे। वहीं, रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। रामभक्त श्रद्धालु यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन मार्च 2022 में खोल दिया जाएगा। अयोध्या में 29 को राष्ट्रपति कोविंद के प्रेसीडेंशियल ट्रेन से आगमन की तैयारी का जायजा लेने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनित शर्मा अयोध्या पहुंचे।चेयरमैन शर्मा ने लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक का सफर विशेष ट्रेन से किया। रेलवे स्टेशन लखनऊ से अयोध्या तक रूट की सारी व्यवस्थाओं की जानकारी की और रूट को भी खुद देखा। चेयरमैन शर्मा ने अयोध्या रेलवे स्टेशन पर निर्माण हो रही नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया।अयोध्या रेलवे स्टेशन पर बन रही नई बिल्डिंग विशेष सुविधाओं से लैस होगी।बिल्डिंग की खासियत है कि यह राम जन्मभूमि मंदिर मॉडल के तर्ज पर निर्मित हो रही है।नए रेलवे स्टेशन का ऊपरी भाग राम मंदिर मॉडल के ऊपरी शिखर जैसा बन रहा है।इस मौके पर चेयरमैन शर्मा ने राम भक्तों को बड़ी सौगात देने की बात कहकर कहा कि मार्च 2022 तक रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का निर्माण होगा और राम भक्त श्रद्धालु यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन सभी सुविधाओं से लैस खोल दिए जाएंगे। हालांकि रेलवे स्टेशन का दो चरण में और निर्माण होना है। कुल मिलाकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तीन चरणों में बनेगा।बताया जा रहा है कि यह रेलवे स्टेशन देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन और यात्री सुविधाओं से लैस आधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने बताया की आने वाले समय में अयोध्या रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ेगी। उन्होंने खुद नव निर्माण हो रही रेलवे स्टेशन बिल्डिंग का निरीक्षण किया है।