जन्माष्टमी पर मच्छरदानी वाले खास पालने में भक्तों को दर्शन देंगे कान्हा

वाराणसी । भोले की नगरी काशी में भी इन दिनों कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारी चल रही है। इस जन्माष्टमी पर कान्हा अपने भक्तों को डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाव का संदेश देंगे। इसके लिए बाजार में कान्हा के लिए खास तरह के पालने देखने को मिल रहे हैं। मच्छरदानी वाले इन पालनों को कारीगरों ने बेहद ही खूबसूरत ढंग से तैयार किया है। जिनकी खासी डिमांड बाजार में देखने को मिल रही हैं।दुकानदार गणेश पटेल ने बताया कि जिस तरह से वाराणसी और आसपास के शहरों में इस समय डेंगू, मलेरिया का कहर है, ऐसे में इन बीमारियों से बचाव के लिए कान्हा जन्माष्टमी पर मच्छरदानी वाले खास पालने में भक्तों को दर्शन देंगे। दर्शन के साथ ही कान्हा का ये संदेश भी होगा कि लोग घरों में मच्छरदानी का उपयोग कर इन बीमारियों से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। गणेश पटेल ने बताया कि मच्छरदानी वाले इस ’पालने’ की कीमत 150 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक है। इसे लकड़ी के चौकी पर कारीगरों ने खास तरह से तैयार किया है। कई ’पालने’ में लाइट भी लगाई गई है, जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाती है।