भाविना पटेल ने रचा नया इतिहास ,फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेटे खिलाड़ी बनीं

टोक्यो | भाविनाबेन पटेल ने शनिवार को नया इतिहास रच दिया। भाविना टोक्यो पैरालम्पिक्स की टेबल टेनिस स्पर्धा के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं और इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए इन खेलों में कम से कम रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है।भाविना ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी मियाओ झांग को क्लास 4 सेमीफाइनल में 3-2 से पराजित किया। भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी को चौंकाते हुए यह सेमीफाइनल मैच 34 मिनट में 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से जीता।भाविना ने पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेम जीतकर 2-1 की बढ़त बनायी। चीनी खिलाड़ी ने चौथा गेम जीतकर मैच में 2-2 से बराबरी कर ली लेकिन भाविना ने पांचवें गेम में चीनी खिलाड़ी को फिर कोई मौका नहीं दिया और 34 वर्षीया भाविना ने 11-8 से निर्णायक गेम जीतकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बना ली।भाविना का स्वर्ण पदक के लिए विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ से रविवार को मुकाबला होगा।