पुलिस की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी

पट्टी,प्रतापगढ़। पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो लाख सोलह हजार रुपए ऐठ लिया।किन्तु दो साल तक नौकरी नहीं दिला सका। पीड़ित जब पैसे की मांग करने लगा तो जान से मारने की धमकी देने लगा। और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इससे  हैरान परेशान होकर पीड़ित ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।सुजानगंज थाना क्षेत्र के अचकारी बेलवार जिला जौनपुर गांव निवासी रामजी बिंद पुत्र  नाहू  बिंद ने आज 26 अगस्त को पट्टी कोतवाली में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोपित किया है कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दोनई गांव निवासी राम आसरे गौतम  पुलिस में नौकरी दिलाने का वायदा किया था। नौकरी के चक्कर में वह  अपने रिश्तेदार सूरज बिंद से बताया । सूरज बिंद अपने बुआ के लड़के को लेकर राम आसरे  गौतम निवासी ग्राम दोनई  के पास पहुंचा। वहां पर राम आसरे ने पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर सूरज बिंद से दो लाख सोलह हजार रुपए का ठेका लिया और 2 लाख 16 हजार रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर ऐठ लिया। धीरे-धीरे समय बीत गया और अब तक नौकरी लगवाने की बात करता रहा। जब  दो वर्ष का लंबा समय बीत गया तो सूरज बिंद राम आसरे गौतम के पास फोन लगाने लगा तो वह कोरोना संक्रमित होने का बहाना बताने लगा। और फिर बाद में फोन किया तो उसने मोबाइल बंद कर लिया। जिससे सूरज को नौकरी के नाम पर ठगी का आभास होने लगा। और जब उसके घर पैसा मांगने दोनई गांव गया तो वह पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। और घर छोड़कर फरार हो गया। काफी हैरान परेशान होने के बाद  नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होने पर सूरज बिंद ने राम आसरे गौतम के खिलाफ पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाल पट्टी गणेश प्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है । शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।