प्रयागराज।पुलिस ने गंगा पार झूंसी क्षेत्र से लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झूंसी पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने सूचना मिलने पर संयुक्त रुप से आज भोर में लूटपाट एवं चोरी करने वाले गिरोह को घेरा लिया। पुलिस ने मौके से झूंसी निवासी अश्वनि कुमार यादव, नई झूंसी निवासी मोहम्मद कामिल और ,अजय केसरवानी तथा नैनी निवासी मोनू यादव को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के कब्जे से लूटे गये ११ मोबाइल, ८७० रूपये की नकदी और उनके निशानदेही पर एक टेम्पो बरामद किया। इस बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों पर कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह ने चलते फिरते लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते हैं और चोरी करते हैं तथा उसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे। गिरोह के सदस्यों ने दारागंज, अलोपीबाग,बालसन चौराहा, झूंसी, अन्दावा, सहसों, सरायइनायत और शहर के अन्य क्षेत्रों मोबाइल छीनने की घटना स्वीकार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।