क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा किया गया हथिगहां में संगोष्ठी व प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज।क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो द्वारा आज प्रयागराज के हथिगहां चौराहा कौड़िहार ब्लॉक के पास आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर संगोष्ठी व प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या कमल कुमारी तथा ए आर पी अजमल अंसारी व अन्य अध्यापिकाएं मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने मौजूद बच्चों को मास्क वितरित किये उन्होंने कहा कि आज हमारा देश आज़ादी के ७५ वर्ष मना रहा है। उन्होंने पिछले दिनों कंपनी बाग में आयोजित कैंडल मार्च का ज़िक्र किया और वहां मौजूद स्वतन्त्रता दिवस सेनानियों की चर्चा की। कार्यक्रम के मध्य उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वहां मौजूद दस बच्चों को न्यू इंडिया समाचार का नया अंक देकर पुरस्कृत किया गया।उन्होंने कहा कि स्कूलो में बच्चों की संख्या यही बताती है कि बच्चे स्कूल जाने के इच्छुक है और उनमें कोरोना के प्रति जागरूकता भी है तभी तो हर बच्चा लगभग जानता है कि उसको २० सेकेंड तक हाथ धोना, दो गज़ की दूरी और मास्क है ज़रूरी संदेश का पालन करना चाहिए।