व्यापारियों, उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाय-जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाय व व्यापारियों, उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाय, और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ किया जाय। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी का एक दिन का वेतन रोका जाय।उक्त निर्देश जिलाधिकारी अभिषेक सिह ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धितों को आगाह करते हुए कहाकि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें। उन्होंनेे मौके पर मौजूद उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को सहेजते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनीे पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो,ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, लिहाजा उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एवं प्रोत्साहन केन्द्र राजधारी गौतम की जिम्मेदारी होगी, वे निवेश मित्र सिंगल विडो, भार व माप की सुविधा, विद्युत सुरक्षा, विद्युत भार, प्रदूषण नियंत्रण के प्रकरण, अग्नि शमन के प्रमाण-पत्र, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सूचना एवं प्रौद्योगिकीय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि,मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, राजस्व आदि की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण नियमित बैठक कराकर एकल मेज व्यवस्था के तहत सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार मण्डल,उद्योग व्यापार से जुड़े संगठनों से समन्वय स्थापित कर पंजीकरण व जन जागरूकता अभियान चलाया जाय।बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के अलावा उप जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नेम सिंह, अपर श्रमायुक्त सरजू राम, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र राजधारी गौतम, उद्यमीगण, उद्योग बन्धु के पदाधिकारीगण, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।