चित्रकूट। एनएमपी के विरोध में पार्टी कार्यालय से एनडीए सरकार के खिलाफ गुरुवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विपिन पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार जिन कंपनियों का निजीकरण कर रही है उससे महंगाई एवं बेरोजगारी चरमसीमा पर बढ़ेगी। कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों के भविष्य के बारे में कुछ नहीं सोचा। निजी कंपनियों को बेचने से पहले भाजपा सरकार को गंभीरता से विचार व सदन में चर्चा करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष प्रशासन रंजना पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है। यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन, हवाई जहाज, शिपिंग बंदरगाहों तक निजी व्यवसायियों को बेचने की योजना है। जिसका हर दशा पर विरोध किया जाएगा। युवा जिलाध्यक्ष विपिन पांडेय ने कहा कि युवक कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्रीकरण एनएमपी, पाइप लाइन का पुरजोर विरोध करता है। इस मौके पर अवधेश करवरिया, राकेश वर्मा, विजयमणि त्रिपाठी, राजकुमार कोल, लतीफ खान, ओम प्रकाश गुप्ता, श्रवण कुमार निषाद, दिव्यांशु पांडेय, सौरभ राजन, संदेश चतुर्वेदी, भूपत कोल, सचिन मिश्रा, अजय केसरवानी, अजय मौर्या, संत कुमार कोल, प्रदीप केसरवानी, रामलखन यादव, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।