निर्माण कार्य की गति धीमी मिलने पर कमिश्नर खफा

बांदा। नवाब टैंक परिसर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का चित्रकूटधाम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की गति धीमी मिलने पर आयुक्त ने नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने का निर्देश आयुक्त द्वारा दिया गया।सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में पार्क के विकास के लिए चल रहे निर्माण कार्याे एवं निर्माणाधीन बांदा विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के साथ किया। नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, अधिशाषी अभियंता विकास प्राधिकरण आरपी द्विवेदी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता मो. नसीम एवं वीके ओझा, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने पाथ-वे, स्टेज, जिम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है। निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाए। इसके साथ ही साउण्ड एवं लाइट सिस्टम, नौका बिहार के लिए मोटर वोट, स्पीट बोट के लिए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की जाए। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन, बास्केटबाल, किड्स प्ले, झूल आदि की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारम्भ कर दी जाए। निमार्णाधीन कार्यालय विकास प्राधिकरण का निरीक्षण किया गया। कहा गया कि मैनपावर बढ़ाते हुए निर्माण कार्य की प्रगति बढ़ाई जाए। निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्यालय का डिसप्ले बोर्ड लगाया जाये। इसमें कार्यालय निर्माण से संबंधित सूचनाएं अंकित हों।