माली में सैन्य काफिले पर आतंकवादी हमले की भारत ने की निंदा

नयी दिल्ली | भारत ने गुरुवार को माली के मोप्ती क्षेत्र में 19 अगस्त को माली सशस्त्र बलों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की जिसमें 15 सैनिक मारे गए थे।विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा, “हम सैनिकों के परिवारों के साथ-साथ लोगों और माली सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और अन्य सभी घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त को माप्ती क्षेत्र में सेना के काफिले पर एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसके बाद गोलीबारी की गयी। इस हमले के पीछे इस्लामिक चरमपंथियों का हाथ माना जा रहा है।माली सेना ने कहा कि जब सैनिक डौंट्जा शहर से मोप्ती क्षेत्र के बोनी की ओर जा रहे थे। तब विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट हुआ था। हथियारों से लैस आतंकवादियों ने गोलीबारी भी की जिसमें कम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गयी थी।