शेयर बाजार सपाट होकर बंद

मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को सपाट होकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 4.89 अंकों करीब 0.01 फीसदी की तेजी के साथ ही 55,949.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.25 अंकों 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ ही 16,636.90 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मध्य और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.30 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ ही बंद हुआ। एफली इंडिया के शेयरों में उछाल के साथ ही आज 5 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा। इसके शेयर बुधवार के बंद भाव से 5 फीसदी करीब 197.85 रुपए उछलकर 4155.60 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने इसके शेयरों को विभाजित करने की अनुमति दे दी थी। इसी का प्रभाव शेयरों पर नजर आ रहा है।दिन भर के कारोबार के दौरान रिलाइंस , एमएंडएम 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ ही लाभ वाले शेयरों में शामिल रहे। एक्सिस बैंक , आईसीआईसीआई बैंक के अलावा टीसीएस के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गयी। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज, उपभोक्ता क्षेत्र, निजी बैंक और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं। निफ्टी उपभोक्ता क्षेत्र में आज सबसे अधिक 0.58 फीसदी की तेजी रही जबकि सबसे अधिक 1.27 फीसदी की गिरावट निफ्टी मेटल में रही. निफ्टी बैंक में 0.09 फीसदी की तेजी रही।इससे पहले सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव बना रहा। सुबह दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ खुले पर बाद में सेंसेक्स 46.78 अंक करीब 0.08 फीसदी बढ़कर 55,990.99 पर आ गया। वहीं इसी प्रकार निफ्टी भी 16.80 अंक करीब 0.10 फीसदी बढ़कर 16,651.45 पर पहुंच गया।