दबंगों द्वारा सरकारी हैंडपंप कब्जाने का विरोध करना युवक को पड़ा भारी

अझुवा कौशाम्बी । सैनी कोतवाली क्षेत्र के मलाक निदुरा गांव में सरकारी हैंड पम्प को कब्जाने का विरोध करना युवक को भारी पड़ गया। दबंगो ने युवक को डंडों से जमकर पीटा। सरकारी हैण्डपम्प को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गये। देखते ही देखते बात-विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मार-पीट तक आ गई। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार लवलेश कुमार पुत्र गौसागर ओझा आज सुबह हैंडपंप में पानी भरने गए तभी वहां पहले से मौजूद विजय सिंह चौहान पुत्र राम स्वरूप सिंह ग्राम सभा की भूमि पर लगे हैंडपंपों को  घेराबंदी कराकर अपने कब्जे में करना चाहता था। जब लवलेश ओझा ने इसका विरोध किया तो विजय सिंह व गणेश सिंह और मंगल सिंह पुत्र गण शंकरलाल लाठी-डंडों से लैस होकर युवक की जमकर पिटाई कर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल ने इसकी शिकायत सैनी कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायती पत्र दिया। सैनी कोतवाली पुलिस ने घायल लवलेश का मेडिकल परीक्षण कराकर एनसीआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है।