स्टेक होल्डर कार्यशाला का किया गया आयोजन

बांदा। शहर के एक होटल में ग्रामीण स्वावलंबन समिति, मैत्री प्रोग्राम सपोर्टेड बाई जन साहस ने एक दिवसीय स्टेक होल्डर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में स्टेक होल्डर के साथ महिला एवं किशोरियों के साथ हो रही हिंसा एवं लैंगिग अपराध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन संस्था द्वारा जिले में कार्य कर रहे सदस्य ब्रजमोहन के द्वारा किया गया।कार्यशाला में महिलाओं के साथ होने वाली विभिन्न प्रकार की हिंसा में चर्चा की गई। जिसमें जन साहस महिलाा हेल्पलाइन नम्बर के बारे में विस्तर से जानकारी दी गई है। कार्यक्रेम में जिले के अलग-अलग गांवों से आये 20 सर्वाइवर फैमिली को राशन किट सपोर्ट किया गया। जिसमें 25 किलो आटा, 15 किलो चावल, 2 किलो मसूर की दाल, 2 किलो मूंग की दाल सहित अन्य सामान का वितरण हुआ। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से आकांक्षा सिंह, जिला समन्वयक अधिकारी कामनी सिंह, वन स्टाप सेन्टर से अनीता एवं वैशाली तथा विधिक प्राधिकरण से डा. जर्नादन मौजूद रहे। जन साहस संस्था से जिला समन्वयक सुशील बक्शी, जिला पलायन श्रोत इंचार्ज गौतम कुमार एवं फील्ड कार्यकर्ता ज्ञानदीप एवं महोबा जिले से ग्रामीण स्वावलंबन समिति से जूली चैरसिया एवं टीकमगढ़ से नीरज, प्रियंका, महेन्द्र कुमार एवं मंजू आदि उपस्थित रहे।