जलभराव से जूझ रहे अवंती नगर के बाशिंदे

  • बांदा। शहर के वार्ड नम्बर 19 अवन्ती नगर मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर गंदगी और जल भराव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याआ निस्तारण कराये जाने की मांग की है।डीएम को दिये गये ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि अवन्ती नगर मोहल्ले में जन सुविधाओं का टोटा है। विगत कई वर्षो से यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी बस्ती वासिसयों द्वारा मुख्य मार्ग, नाला, नाली व नालियों के निर्माण के लिये प्रार्थना की गई थी। नगर पालिका व जिला प्रशासन सहित सभी जिम्मेदारों ने इस बस्ती की सुध नही ली। बताया कि आज स्थिति से बद से बदतर होती जा रही है। मुख्य मार्ग में गंदे टैंकों का पानी, घरों का गंदा पानी तो बारह महीने विगत कई वर्षो से भरा रहता है। अब मार्ग टूट गया, गड्ढे हो गये, बच्चों को स्कूल जानें में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में साइकिलों से व पैदल जााते वक्त बच्चे गिर जाते है। घरों के दरववाजे में गंदा पानी भरा है। जन जीवन अस्त व्यस्त है। बस्तीवासियों में आक्रोश की लहर व्याप्त है। बस्ती वासियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि समस्या का निस्तारण नही हुआ तो सभी मोहल्लेवासी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे। उन्होने जिलाधिकारी से मौके पर आकर मोहल्ले का हाल देखने की मांग की है। इस दौरान मोहल्ले के राजकुमार, विचित्रवीर सिंह, धनी राजपूत, राजकुमार राजपूत, जगदीश राजपूत, सूरज राजपूत, राममनोहर राजपूत, गणेश प्रसाद, कमलेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, सविता राजपूत सहित मोहल्ले के अन्य लोग उपस्थित रहे।