उड़ैयाडीह में घटतौली को लेकर पेट्रोल पंप पर हंगामा

पट्टी,प्रतापगढ़। जिले में मिलावटी डीजल पेट्रोल व घटतौली का धंधा जोरों पर चल रहा है। दो दिन पूर्व एसटीएफ ने नगर प्रतापगढ़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक टैंकर साल्वेंट पकड़ा गया था। इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी मिलावट व घटतौली करने वालों पर शिकंजा कसने की बात कही थी।आज तहसील क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार स्थित भारत पेट्रोल पंप पर सांगा पट्टी गांव निवासी संतोष यादव ने बुधवार की शाम पेट्रोल पंप से 50 रुपये का पेट्रोल बोतल मे  लिया। और पेट्रोल के कम होने की आशंका पर वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की माप कराया तो पेट्रोल कम मिला। जिस पर संतोष यादव पेट्रोल पंप पर विरोध और कम पेट्रोल देने पर हंगामा करने लगा ।जिस पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। उधर क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप पर हमेशा पेट्रोल कम दिया जाता है और मीटर से छेड़छाड़ की जाती है। और हमेशा विवाद होता रहता है । लेकिन इस और विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे घट तौली का खेल काफी दिनों से चल रहा है। इस संबंध में पीड़ित संतोष यादव ने फोन पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। मामला उड़ाईयाडीह खेत में चर्चा का विषय बना हुआ है।