घोटाले की जांच को मटका फोड़ प्रदर्शन

चित्रकूट। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के निर्देशन में प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में किए गए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच को लेकर जिलाध्यक्ष सतोषीलाल शुक्ल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मटका फोड प्रदर्शन कर तहसील परिसर पहुंचकर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है।आम आदमी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए घोटाले को लेकर मुख्यालय स्थित पटेल तिराहे पर मटके फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन सप्लाई का कार्य मैटेलिक्स नामक कंपनी को दिया गया। जिसका भ्रष्टाचार में लिप्त व निकृष्ट पाइप बनाने का इतिहास रहा है। सीईआईसी ने कंपनी को मानकविहीन पाइप बनाना बताया है। कई प्रदेशों में यह कंपनी ब्लैकलिस्ट है। बावजूद इसके प्रदेश में इस कंपनी को कार्य सौपा गया है। मांग किया कि घोटाले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इस मौके पर सुनील सिंह पटेल, सुमन विश्वकर्मा, कुबेर प्रसाद, मोहनलाल कुशवाहा, कमलेश सिंह, रामविलास, सुरेश सिंह, शिव प्रसाद साहू, अनिल शुक्ला, अंकित सिंह, लवदीप सिंह, गोविन्द प्रसाद, रानी सिंह पटेल, श्रीकेशन, राजकुमार आदि मौजूद रहे।