माध्यमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर भरी हुंकार

फतेहपुर। शिक्षकों की मांगों व समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देते हुए अपनी आवाज़ बुलंद किया। उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण किए जाने की मांग किया।
बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की मांगों व समस्याओं के निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना देते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। धरने के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उप मुख्यमंत्री को सम्बोधित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण काराए जाने की मांग किया। डिप्टी सीएम को सम्बोधित मांगो में पुरानी पेंशन बहाली किए जाने, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए नियमावली बनाए जाने, समान कार्य का समान वेतन दिलाए जाने, सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सकीय सहायता दिलाने, शिक्षकों के स्थानांतरण को सरल व सुगम बनाने, कम्प्यूटर शिक्षकों को विनियमित, महिला शिक्षकों को अनुमन्य अवकाश की व्यवस्था, शिक्षकों व कर्मचारियों के सामूहिक बीमे को पुनः शुरू किए जाने, प्रोन्नत वेतनमान से स्नातकोत्तर की बाधा समाप्त करने, शिक्षकों पर से एस्मा लगाये जाने को समाप्त किये जाने जैसी मांगे शामिल रहीं। इस मौके पर राकेश शास्त्री, अतुल सिंह यादव, दुर्गादत्त शास्त्री, धनराज सिंह, कमल सिंह चैहान, छोटे लाल साहनी, विनोद चैधरी, सुखबीर मौर्या, माधुरी पटेल, गीता पटेल भी मौजूद रहीं।