प्रयागराज।मंगलवार को जोनल अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा नैनी क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध निर्माणों के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही करते हुए कुल ०४ अवैध निर्माण सील किये गये । जसके तहत राजीव गुप्ता पुत्र शिव अम्बर गुप्ता द्वारा लगभग २५गुणे६० फिट के क्षेत्रफल में बी०एम०-३८ बी ब्लॉक अवंतिका आवास योजना नैनी में किये जा रहे निर्माण को सील किया गया।समर बहादुर द्वारा लगभग ५०गुणे६० फिट के क्षेत्रफल में मेवा लाल की बगिया के आगे ग्रीन गार्डेन के दक्षिण मिर्जापुर रोड में किये जा रहें निर्माण को सील किया गया।चन्द्र कान्त त्रिपाठी पुत्र बी०एस० त्रिपाठी द्वारा लगभग ६०गुणे६० फिट के क्षेत्रफल में रामपुर तिराहा के पूरब मिर्जापुर रोड (बाई ओर) नैनी में किये जा रहें निर्माण को सील किया गया।दीपक पाल पुत्र स्व० भोलई पाल द्वारा लगभग १५गुणे७० फिट के क्षेत्रफल में पालबस्ती मवइया नैनी में किये जा रहें निर्माण को सील किया गया। है उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियंता रंग दूबे, एवं पी०डी०ए० प्रवर्तन टीम सहित उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post