पांच वर्षीय बालिका की मौत मामला,कार चालक की सीसीटीवी से हुई पहचान

प्रयागराज। प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रोशनबाग इलाके में रविवार शाम कार की टक्कर से हुई पांच वर्ष की बच्ची चांदनी की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें कार का नंबर स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर चालक की भी पहचान कर ली है। हालांकि अभी वह पकड़ में नहीं आया है। इस पूरे मामले में पुलिस के सामने एक और परेशानी है, वह यह कि अभी तक मृत बच्ची के स्वजनों ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। पुलिस लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है।रोशनबाग घनी आबादी वाला मोहल्ला है। यहां बहुत बड़ी बाजार भी लगती है। ऐसे में यहां हादसा होता है और एक बच्ची की जान चली जाती है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं होती है। जबकि कुछ ही दूर पर पुलिस की पिकेट तैनात रहती है। पुलिस को इस घटना की जानकारी सोमवार को तब हुई जब किसी ने इस हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। खुल्दाबाद पुलिस ने इसे देखा तो वह घटनास्थल पर पहुंची। यहां के लोगों ने घटना की पुष्टि की तो पुलिस स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंच गई। यहां मृत बच्ची के दर्ज नाम व पते से उसके बारे में जानकारी हो सकी।रोशनबाग इलाके में रविवार शाम राशिद निवासी सैयद सरावां जनपद कौशांबी अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा से उतरा। उसके पास ई-रिक्शा चालक को देने के लिए फुटकर रुपये नहीं थे, इसलिए वह पत्नी व पांच वर्षीय बेटी चांदनी को वहीं खड़ा कर सड़क के दूसरे छोर पर फुटकर लेने चला गया। उसकी बेटी ने पिता को जाते देखा तो पीछे दौड़ पड़ी। उसी समय कार आ गई और चांदनी को चपेट में ले लिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने चांदनी को मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव को लेकर घर चले गए। न पुलिस को सूचना दी और न ही शव का पोस्टमार्टम कराया था।