इंडोनेशिया में मेडिकल ऑक्सीजन लेकर पहुंचा नौसेना का ऐरावत

नयी दिल्ली| भारतीय नौसेना का विशाल लैंडिंग शिप टैंक आईएनएस ऐरावत कोरोना महामारी से जूझ रहे इंडोनेशिया के जकार्ता में आज तंजुंग प्रियक बंदरगाह पर तरल मेडिकल ऑक्सीजन के 10 कंटेनर लेकर पहुंचा।इंडोनेशिया सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन के कंटेनरों की जरूरत बतायी थी जिसके बाद भारत ने ऑक्सीजन की खेप वहां भेजी है।इंडोनेशिया में चिकित्सा सामान उतारने के बाद ऐरावत इस क्षेत्र के अन्य मित्र देशों को मिशन सागर के तहत चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने का काम जारी रखेगा।आईएनएस ऐरावत इससे पहले भी हिंद महासागर में विभिन्न राहत प्रयासों का हिस्सा रहा है। यह 24 जुलाई को भी इंडोनेशिया में मेडिकल ऑक्सीजन के पांच कंटेनर लेकर गया था।भारत और इंडोनेशिया मजबूत सांस्कृतिक विरासत से बंधे हैं तथा दोनों देश के बीच बेहतरीन साझेदारी हैं। दोनों ही सुरक्षित हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की दिशा में समुद्री क्षेत्र में एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देशों की नौसेनाएं नियमित रूप से द्विपक्षीय अभ्यास और मिलकर क्षेत्र में गश्त भी करती रही हैं।