लखनऊ ।जहां पूरा प्रदेश अराजकता , भ्रष्टाचार में लिप्त है- खोखली बयानबाजी पर मुख्यमंत्री पूरा प्रदेश चला रहे हैं, वहीं पर आज बांदा जेल से कैदी के फरार होने की घटना सरकार के चुस्त-दुरुस्त प्रशासन के प्रचार की पोल खोलती है। इस सरकार के बनने के दिन से ही मुख्यमंत्री के जीरो टाॅलरेन्स के झूठे प्रचार-प्रसार के साथ ही पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी जघ्रान्य घटनाएं बढती ही चली गयीं।उक्त वक्तव्य देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आगे बताया कि बांदा जेल में बन्द शातिर लुटेरा विजय अरख जिला प्रशासन के लुुुंज-पुंज रवैये के कारण जेल से फरार हो गया। एफ.आई.आर. दर्ज कर खानापूर्ति कर ली गयी।पाण्डेय ने आगे बताया कि जिस जेल में एक बड़ा अपराधी निरुव्द्ध है, जिसकी देख-रेख के लिए तमाम कैमरे लगे होने का सरकार दावा करती है, उस जेल से एक शातिर अपराधी का फरार होना कहीं न कहीं प्रशासन एवं शासन पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। मौके पर आला अधिकारियों का पहुंचना केवल एक कागजी खानापूर्ति है। ऐसे मौके पर अविलम्ब जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन को निलंबित किया जाना चाहिए।पाण्डेय ने आगे बताया कि सरकार की कमियों को छिपाने के लिए भाजपा संगठन रोज बैठकें कर राज्यपाल से मिलकर जनता का ध्यान भटकाने का असफल प्रयास कर रहा है, लेकिन जनता ने भी मौका आने पर इन्हें भरपूर जबाब देने का मन बना लिया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post