क्रोएशियाई लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं झिंगन

नई दिल्ली । भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और सेंटर बैक संदेश झिंगन अब क्रोएशिया की शीर्ष लीग एचएनएल साइबेनिक में खेलने की तैयारियों में लगे हैं। झिंगन के अनुसार उनका लक्ष्य इस लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना रहेगा। झिंगन पिछले दिनों ही एटीके मोहन बागान को छोड़कर क्रोएशियाई क्लब एचएनके साइबेनिक से जुड़ गये हैं। वह किसी क्रोएशियाई लीग में खेलने वाले भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर भी हैं। झिंगन का मानना है कि इस लीग में खेलने से उनका स्तर बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी सीमाओं का आंकलन कर सकता हूं। मेरे लिये स्वयं को अच्छी तरह से तैयार रखने और पर्याप्त अनुशासित बने रहने की चुनौती है। इसके बाद मुझे देखना होगा कि मैं शुरुआती एकादश में जगह बना सकता हूं या नहीं। यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा हालांकि मुझे अपने पर भरोसा है, मुझे मेरे काम पर विश्वास है। मैं खेलूं या नहीं, ये हमेशा मेरे साथ रहेंगे। इस खिलाने कहा कि मैं अपने करियर के उस दौर में हूं जहां मैं वास्तव में जितना संभव हो सके उतने शीर्ष स्तर पर स्वयं का आंकलन करना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिये बहुत अच्छा मंच है। यूरोप में खेलना मेरी व्यक्तिगत इच्छा थी और मैंने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। झिंगन को पिछले महीने भारत का वर्ष का फुटबॉलर घोषित किया गया था। उन्हें उम्मीद है कि इस विदेशी लीग में मिले अनुभवों से भारतीय फुटबॉल को भी लाभ होगा।