अक्षय कुमार का खुलास- जब लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के रोल का सुझाव दिया था तब वह हंस पड़ी थीं

मुंबई । अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। बेल बॉटम कोरोना काल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है और इसी के चलते फिल्म को सराहना मिल रही है। बेल बॉटम में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। उनके लुक के चर्चे फिल्म की रिलीज के पहले से हो रहे हैं और दर्शकों को फिल्म में उनका काम भी काफी पसंद आ रहा है। हालांकि अब अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने लारा दत्ता को इंदिरा गांधी का रोल करने का सुझाव दिया गया था तब वह हंसने लगी थीं। लारा को लगा था कि अक्षय उनके साथ मजाक कर रहे हैं क्योंकि लारा को अपने में और इंदिरा में कोई समानता नहीं दिखी थी। अक्षय कुमार ने बताया, पता नहीं क्यों पर उनका नाम इस रोल के लिए मेरे दिमाग में सबसे पहले आया। मुझे याद है मैंने उन्हें फोन किया था और बताया कि मैं ये फिल्म कर रहा हूं और हम इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। मैं चाहता था कि वह इस किरदार को निभाने का विचार करें। लेकिन फिर वह हंसने लगीं और उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि मैं उन्हें इस रोल को करने का सोचने के लिए कह रहा हूं। अक्षय कुमार ने कहा, ‘लंबे समय तक उन्हें लगता रहा कि मैं उनके साथ प्रैंक कर रहा हूं, क्योंकि उन्हें खुद में और इंदिरा गांधी में कोई समानता नहीं दिखती थी। लेकिन फिर मैंने उन्हें समझाया कि असल में रोल कैसा है और मैं क्यों सोचता हूं कि वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं। कोरोना काल में शूटिंग करने को लेकर अक्षय कुमार ने बताया, हमारे प्रोड्यूसर वाशु जी (भगनानी) यूके और भारत के बीच काम करते हैं। उस समय वह यूके में थे। मुझे याद है मैंने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि क्यों ना हम विदेश में ही बायो-बबल के अंदर रहकर शूटिंग करें। मैं मजाक नहीं कर रहा, उन्होंने 30 सेकंड में बोल दिया था, ‘हां, ऐसा करते हैं। यह सब उनका किया हुआ है। उन्हें लगा कि वह कर लेंगे और उन्होंने करके दिखाया। फिल्म बेल बॉटम का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। यह एक रॉ के अंडरकवर एजेंट की कहानी, जो एक हाईजैक हुए विमान में से 200 होस्टेज को बचाकर भारत वापस लाता है। बेल बॉटम में अक्षय और लारा के साथ वाणी कपूर और हुमा कुरैशी ने भी काम किया है।