मोदी ने दी कल्याण को श्रद्धाजंलि,परिवार को बंधाया ढांढस

लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन कर उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।श्री मोदी बगैर किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के रविवार सुबह करीब 1045 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। बाद में श्री मोदी का काफिला दिवंगत नेता के दो माल एवन्यू स्थित आवास के लिये रवाना हो गया। श्री मोदी ने पूर्व राज्यपाल के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।श्री मोदी ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हे ढाढस बंधाया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद थे।श्री सिंह का शनिवार देर रात लखनऊ के एसजीपीजीआई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। प्रदेश में तीन दिनों का राजकीय शोक है जबकि राज्य में सोमवार को एक दिन का सार्वजिनक अवकाश घोषित किया गया है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम हस्तियां दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन को आ रही हैं।पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे से एक बजे तक विधान भवन में रखा जायेगा जबकि एक बजे से तीन बजे तक भाजपा के प्रदेश दफ्तर में जनता के दर्शनार्थ रखा जायेगा। श्री सिंह के पार्थिव शरीर को अपरान्ह करीब तीन बजे विशेष विमान से उनके पैतृक जिले अलीगढ़ के अतरौली में ले जाया जायेगा जहां से सोमवार को बुलंदशहर के नरोरा में गंगा नदी के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिये आज ही अलीगढ़ रवाना हो जायेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अंत्येष्टि वाले दिन राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है ताकि जनता अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन कर सके। राज्य में तीन दिनो तक कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे और इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।