नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अगर फिर से एनसीए प्रमुख बनते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए लाभदायक रहेगा। द्रविड़ ने हाल ही में एनसीए प्रमुख के लिए दोबारा आवेदन दिया था। इस पद के लिए उनका चुना जाना तय है क्योंकि अभी तक किसी अन्य ने आवेदन नहीं किया है। बीसीसीआई ने उम्मीदवारी के लिए समय-सीमा बढ़ा दी है पर इसके बाद भी द्रविड़ के ही इस पद पर रहने की बातें कहीं जा रही हैं।पूर्व ऑलराउंडर पठान ने कहा कि भारतीय क्रिकेट की खुशकिस्मती रही कि द्रविड़ पिछली बार भी एनसीए प्रमुख बने थे। मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। हमें पता है कि द्रविड़ ने किस तरह इंडिया ए और अंडर-19 स्तर पर कड़ी मेहनत की थी परन्तु अब वो एनसीए में हर एक कोच के साथ अपनी जानकारी साझा करते हैं और उन जैसे शख्स के लिए ये काफी बड़ी बात है। आपने चाहे एक फस्र्ट क्लास मैच खेला हो या फिर 100 मैच खेले हों वो आपको बराबर सम्मान देते हैं। पठान ने एनसीए से बीते दिनों ही लेवल 2 का कोर्स पूरा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, मैं अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने एनसीए बीसीसीआई का लेवल 2 हाइब्रिड कोर्स पूरा कर लिया है। मैं राहुल भाई और बाकी सदस्यों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे और सभी खिलाडिय़ों को आठ दिनों की शानदार ट्रेनिंग दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post