पैरा एथलीट को मिली अपर बर्थ

नई दिल्ली। रेल विभाग की गलती का नुकसान एक बार फिर एक पैरा एथलीट सुवर्णा राज को उठाना पड़ा है। व्हीलचेयर से आने-जाने वाली इस एथलीट सुवर्णा को दिल्ली-विशाखापट्टन स्पेशन में लोअर के स्थान पर अपर बर्थ दे दी गई। इस प्रकार की गलती रेल विभाग से एक बार ही नहीं पहले भी हुई है। साल 2017 में भी उसे अपर बर्थ मिलने के कारण परेशानी हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुवर्णा ने नागपुर यात्रा के लिए दिव्यांग कोटा के तहत सीट बुक की थी। जब उन्हें टिकट मिला था, उसमें उन्हें अपर बर्थ आवंटित की गई थी हालांकि, उन्होंने यात्रा के दौरान एक वरिष्ठ नागरिक से सीट बदल ली थी। बचपन में पोलियो का शिकार होने के कारण वह चलने में परेशानी का सामना करती हैं। उन्होंने कहा, ‘चार सालों पहले जब मैंने ऐसी हालत का सामना किया था तब तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु की तरफ से भरोसा दिया गया था कि आगे से ऐसा नहीं होगा पर इसके बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है।