महिला सिपाही से दुष्कर्म के आरोपित सिपाही की होगी गिरफ्तारा

प्रयागराज। महिला सिपाही से दुष्कर्म के आरोप में फंसे सिपाही पंकज कुमार सिंह के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि अब उसे निलंबित किया जाएगा और उसकी गिरफ्तारी भी होगी। सिपाही की इस करतूत को लेकर महकमे में भी खलबली मची हुई है। अधिकारी जहां इस मामले में विभागीय जांच कर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं, वहीं पीड़िता जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रही है।कहा यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच पहले अच्छी दोस्ती थी और फिर धीरे-धीरे प्रेम संबंध स्थापित हुआ। हालांकि इसी बीच कहानी तब बदल गई, जब पंकज ने शादी करने से इन्कार कर दिया। हालांकि इससे पहले भी मऊआइमा थाने में एक सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा कायम हुआ था।पुलिस के मुताबिक, बलिया जिले की मूल निवासी एक महिला सिपाही पासपोर्ट सेल में तैनात है। उसका आरोप है कि कुछ माह पहले पंकज सिंह विभागीय कार्य के दौरान मिला। फिर उससे जान पहचान बढ़ाई। उसने मोबाइल नंबर भी ले लिया और अक्सर बातचीत करने लगा। एक दिन आरोपित कमरे में आया तो महिला सिपाही ने कारण पूछा। उसने बताया कि बातचीत करने के लिए आया था। तब उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बेसुध होने पर पंकज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला सिपाही को जब होश आया तो उसने विरोध किया लेकिन आरोपित ने उससे शादी करने की बात कही।हालांकि इसके बाद उसने धीरे-धीरे उसने दूरी बढ़ानी शुरू कर दी और फिर शादी करने से मुकर गया। इससे परेशान पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने पंकज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर कर्नलगंज सुरेश सिंह का कहना है कि आरोपित गाजीपुर का निवासी है।